Tuesday 30 October 2018

UPTET 2018: यूपीटीईटी में 44135 के आवेदन निरस्त, इस वजह से रद्द हुए आवेदन

प्रयागराज : यूपीटीईटी में निर्धारित शैक्षिक अर्हता पूरी न करने और एक से अधिक बार आवेदन करने वाले 44135 आवेदन निरस्त कर दिए गए है। इनमें प्राथमिक स्तर में 29787 और उच्च प्राथमिक स्तर में 5748 अभ्यर्थी शामिल हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र प्रयागराज की ओर से यूपीटीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में 2153 केंद्रों में कराई जाएगी। इसके लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन हुए थे। प्राथमिक स्तर में बीएलएड अर्हताधारी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के इंटरमीडिएट में 50 फीसद से कम होने तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के 45 फीसद से कम अंक होने पर 62 अभ्यर्थियों, बीएड अर्हताधारी सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों के स्नातक या परास्नातक में 45 फीसद से कम होने तथा आरक्षित श्रेणी में 40 फीसद से कम अंक होने पर 4606 अभ्यर्थियों, एक से अधिक आवेदन करने पर 29787 अभ्यर्थियों यानी कुल 34455 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हुए हैं।
发表于 /