0 सचिव परीक्षा नियामक ने ‘आंसर की’ एनआईसी भेजी पर डाउनलोड नहीं हुई, आज जारी की जाएगी
0 परीक्षा नियामक को आपत्ति लेने की तिथि आगे बढ़ानी पड़ सकती है, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया होगी प्रभावित
अमर उजाला ब्यूरो
प्रयागराज। शासन के अपर मुख्य सचिव और सचिव परीक्षा नियामक के दावे के बाद भी लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की ‘आंसर की’ जारी नहीं हो सकी। सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि उनके कार्यालय से ‘आंसर की’ तैयार करके एनआईसी को भेज दी गई है। एनआईसी कार्यालय में बारा वफात का अवकाश होने के चलते वेबसाइट पर ‘आंसर की’ जारी नहीं हो सकी। ‘आंसर की’ समय से जारी करने में फेल परीक्षा नियामक और एनआईसी की टीम की ओर से अब समय से संशोधित ‘आंसर की’ और परीक्षाफल जारी करने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। टीईटी के रिजल्ट में देरी से छह दिसंबर से संभावित शिक्षक भर्ती प्र्रक्रिया शुरू होने को लेकर संदेह बन गया है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने 18 नवंबर को घोषणा की थी कि टीईटी का रिजल्ट पांच दिसंबर को घोषित किया जाएगा। 30 नवंबर को उन्होंने टीईटी ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों के निस्तारण के बाद संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को ‘आंसर की’ जारी की जानी थी। दो दिन से लगातार ‘आंसर की’ जारी नहीं होने से अब सचिव परीक्षा नियामक को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना होगा। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि उनकी कोशिश होगी कि 22 नवंबर को आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की आपत्ति का समय से हल करके 30 नवंबर को संशोधित ‘आंसर की’ जारी कर दें।
0 परीक्षा नियामक को आपत्ति लेने की तिथि आगे बढ़ानी पड़ सकती है, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया होगी प्रभावित
अमर उजाला ब्यूरो
प्रयागराज। शासन के अपर मुख्य सचिव और सचिव परीक्षा नियामक के दावे के बाद भी लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की ‘आंसर की’ जारी नहीं हो सकी। सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि उनके कार्यालय से ‘आंसर की’ तैयार करके एनआईसी को भेज दी गई है। एनआईसी कार्यालय में बारा वफात का अवकाश होने के चलते वेबसाइट पर ‘आंसर की’ जारी नहीं हो सकी। ‘आंसर की’ समय से जारी करने में फेल परीक्षा नियामक और एनआईसी की टीम की ओर से अब समय से संशोधित ‘आंसर की’ और परीक्षाफल जारी करने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। टीईटी के रिजल्ट में देरी से छह दिसंबर से संभावित शिक्षक भर्ती प्र्रक्रिया शुरू होने को लेकर संदेह बन गया है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने 18 नवंबर को घोषणा की थी कि टीईटी का रिजल्ट पांच दिसंबर को घोषित किया जाएगा। 30 नवंबर को उन्होंने टीईटी ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों के निस्तारण के बाद संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को ‘आंसर की’ जारी की जानी थी। दो दिन से लगातार ‘आंसर की’ जारी नहीं होने से अब सचिव परीक्षा नियामक को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना होगा। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि उनकी कोशिश होगी कि 22 नवंबर को आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की आपत्ति का समय से हल करके 30 नवंबर को संशोधित ‘आंसर की’ जारी कर दें।
0 تعليقات