प्रदेशभर में 18 नवंबर को आयोजित टीईटी की उत्तरमाला आज
यानी बुधवार को जारी होगी। हालांकि इसे सुबह 11 बजे तक जारी होना था लेकिन
तकनीकी कारणों और व्यवस्था करने के चलते ये शाम तक जारी होगी. सचिव अनिल
भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आंसर की एनआईसी को भेजी जा रही है। वेबसाइट पर
अपलोड होने में शाम तक का समय लग सकता है।
0 تعليقات