Breaking Posts

Top Post Ad

प्राथमिक स्तर पर आयोग ने ६ प्रश्नों के विकल्पों में संशोधन किया हैं, जो निम्नांकित हैं:-

"शिक्षक पात्रता परीक्षा-२०१८" के प्राथमिक स्तर की संशोधित उत्तरमाला ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर हो गयी हैं!
प्राथमिक स्तर पर आयोग ने ६ प्रश्नों के विकल्पों में संशोधन किया हैं, जो निम्नांकित हैं:-
1. "सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति ..........
संशोधन पूर्व:- एबिंगहास
संशोधनोपरांत:- विकल्प उपलब्ध नहीं, सभी को मिलेंगे 1-1 अंक

2. गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग ..........
संशोधन पूर्व:-  16-19 वर्ष एवं नैतिकता
संशोधनोपरांत:-  8-10 वर्ष एवं समाजीकरण

3. समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के ..............
संशोधन पूर्व:- केवल विशिष्ट
संशोधनोपरांत:-  सामान्य व विशिष्ट दोनों

4. "मेरी भव बाधा हरो ............" में अलंकार ?
संशोधन पूर्व:- श्लेष
संशोधनोपरांत:-  श्लेष व रूपक दोनों

5. सम्प्रेष्ण कला क्या नहीं हैं?
संशोधन पूर्व:- विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना
संशोधनोपरांत:- अलंकरण

6. तद्भव-तत्सम का गलत मेल
संशोधन पूर्व:- लुनाई-लावण्यता
संशोधनोपरांत:- लुनाई-लावण्यता व आँत-अंत्र दोनों विकल्प सही माने गये हैं!

इस प्रकार "सीखने के वक्र ....." वाले प्रश्न में सभी को एक-एक अंक अनिवार्य रूप से मिलेंगे! दो प्रश्नों में दो-दो  विकल्प सही माने गये हैं, उसमें उन दोनों विकल्पों को चुनने वाले को समान अंक मिलेंगे! तीन प्रश्नों में संशोधनोपरांत सही माने गये विकल्प को चुनने वाले को ही अंक मिलेंगे! धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Facebook