Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस भर्ती परीक्षा: अलीगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी 2419 ने छोड़ा मैदान

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी अलीगढ़ में 2419 आवेदक मैदान छोड़ गए। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 22120 परीक्षार्थियों में से 19709 ने परीक्षा दी। नकल विहीन परीक्षा के लिए गेट पर ही सघन तलाशी ली गई। आला अफसरों ने औचक निरीक्षण किया।


पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सोमवार को सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए गए। पहले दिन एक परीक्षार्थी के ओएमआर शीट लेकर भाग जाने के बाद केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके चलते हर केंद्र पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया, वहीं केंद्रों पर मजिस्ट्रेट ने भी परीक्षा कक्षों का हाल जाना। अधिकारियों ने बताया कि पहली पारी में 11064 में 9814 परीक्षार्थी पहुंचे, जबकि 1250 नदारद रहे। दूसरी पारी में 11064 परीक्षार्थियों में से 9895 परीक्षार्थी पहुंचे और 1169 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दोनों पारी में 22120 परीक्षार्थियों में से 19709 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 2419 गैर हाजिर रहे।

एसपी ट्रैफिक अजीजुल हक ने बताया कि  पुलिस भर्ती परीक्षा के दो दिन में जनपद के 19 केंद्रों पर 44,240 आवेदकों के सापेक्ष 39,379 ने परीक्षा दी और 4877 गैर हाजिर रहे। दोनों दिन परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts