69000 शिक्षक भर्ती 90/97 पासिंग मार्क्स मामले में सरकार ने अपना
काउंटर फ़ाइल कर दिया है,सरकार ने 90/97 के पक्ष में काउंटर फ़ाइल किया
है,सरकार ने कहा है नियमावली 1981में वर्णित नियम 2(1)xके अनुसार समय समय
पर सरकार पासिंग मार्क्स निर्धारित कर सकती है,साथ ही सुप्रीम कोर्ट केस
आनंद कुमार यादव के क्वालिटी एजुकेशन को पॉइंट आउट किया है.
इस केस की आज महत्वपूर्ण सुनवाई लखनऊ कोर्ट में होनी है. कोर्ट में आज देखना यह है कि क्या होता है रिजवान अंसारी की टीम कटऑफ बचा पाती है नहीं, फ़िलहाल सुनवाई का इंतजार करें और हमारी वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें,
धन्यवाद
इस केस की आज महत्वपूर्ण सुनवाई लखनऊ कोर्ट में होनी है. कोर्ट में आज देखना यह है कि क्या होता है रिजवान अंसारी की टीम कटऑफ बचा पाती है नहीं, फ़िलहाल सुनवाई का इंतजार करें और हमारी वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें,
धन्यवाद
0 تعليقات