आज दिनांक -27 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में पासिंग मार्क को लेकर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई हुई जिसमें सरकारी वकील के द्वारा जज श्री प्रकाश पांडिया जी को अवगत कराया गया कि
लखनऊ खण्ड पीठ में चौहान जी की बेंच में, पासिंग मार्क पर कट आफ लेकर फैसला दिनांक - 22 फरवरी को रिजर्व हो चुका है, अभी आदेश डिलीवर नहीं हुआ है, उक्त जानकारी होते ही जज साहब जी ने अगली सुनवाई तिथि - 13 मार्च सुनिश्चित कर दी है.
लखनऊ खण्ड पीठ में चौहान जी की बेंच में, पासिंग मार्क पर कट आफ लेकर फैसला दिनांक - 22 फरवरी को रिजर्व हो चुका है, अभी आदेश डिलीवर नहीं हुआ है, उक्त जानकारी होते ही जज साहब जी ने अगली सुनवाई तिथि - 13 मार्च सुनिश्चित कर दी है.
0 تعليقات