कोई परमेश्वर प्रसाद नाम के व्यक्ति द्वारा एक याचिका योजित की गई थी जिस पर आज आदेश हुआ है जिसके बारे में लोग अफवाहों का बाजार गर्म करने की कोशिश कर रहे हैं, कोर्ट ने बोला इस सम्बंध में बंच याचिकाओं पर सुनवाई करके ऑर्डर रिजर्व किया जा चुका है अब अलग से इस पर कोई ऑर्डर पारित नहीं किया जा सकता है।
इसलिए कोर्ट ने ऑर्डर किया याची ने 07 जनवरी के शासनादेश के आधार पर 69000 शिक्षक भर्ती में 60 और 65% उत्तीर्ण अंक मामले को लेकर चुनौती दी।चूंकि कोर्ट इस मामले को पहले पूर्ण रूप से सुन चुकी है जिसका जजमेंट 22 फरवरी को रिज़र्व किया गया है इसलिए कोर्ट इस पर्टिकुलर याचिका पर कोई आदेश पारित नही कर सकती। इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।
अतः आप अफवाहों से बचें जब भी ऑर्डर आएगा उससे एक दिन पहले सभी को सूचना मिल जाएगी।
टेट सेवा समिति (रजि0)
इसलिए कोर्ट ने ऑर्डर किया याची ने 07 जनवरी के शासनादेश के आधार पर 69000 शिक्षक भर्ती में 60 और 65% उत्तीर्ण अंक मामले को लेकर चुनौती दी।चूंकि कोर्ट इस मामले को पहले पूर्ण रूप से सुन चुकी है जिसका जजमेंट 22 फरवरी को रिज़र्व किया गया है इसलिए कोर्ट इस पर्टिकुलर याचिका पर कोई आदेश पारित नही कर सकती। इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।
अतः आप अफवाहों से बचें जब भी ऑर्डर आएगा उससे एक दिन पहले सभी को सूचना मिल जाएगी।
टेट सेवा समिति (रजि0)
0 تعليقات