Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 कटऑफ प्रकरण पर कल हुई परमेश्वर प्रसाद की याचिका के संबंध रिज़वान अंसारी टीम का स्पष्टीकरण

कोई परमेश्वर प्रसाद नाम के व्यक्ति द्वारा एक याचिका योजित की गई थी जिस पर आज आदेश हुआ है जिसके बारे में लोग अफवाहों का बाजार गर्म करने की कोशिश कर रहे हैं, कोर्ट ने बोला इस सम्बंध में बंच याचिकाओं पर सुनवाई करके ऑर्डर रिजर्व किया जा चुका है अब अलग से इस पर कोई ऑर्डर पारित नहीं किया जा सकता है।


इसलिए कोर्ट ने ऑर्डर किया याची ने 07 जनवरी के शासनादेश के आधार पर 69000 शिक्षक भर्ती में 60 और 65% उत्तीर्ण अंक मामले को लेकर चुनौती दी।चूंकि कोर्ट इस मामले को पहले पूर्ण रूप से सुन चुकी है जिसका जजमेंट 22 फरवरी को रिज़र्व किया गया है इसलिए कोर्ट इस पर्टिकुलर याचिका पर कोई आदेश पारित नही कर सकती। इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।
अतः आप अफवाहों से बचें जब भी ऑर्डर आएगा उससे एक दिन पहले सभी को सूचना मिल जाएगी।
टेट सेवा समिति (रजि0)

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts