Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अपर मुख्य सचिव के सवाल पर निरुत्तर रहे बीएसए

 देवरिया : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा प्रभात कुमार ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान, बिना मान्यता संचालित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई, स्कूल मै¨पग आदि के बारे में जानकारी ली।
बिना मान्यता संचालित विद्यालयों को बंद कराने के बारे में भी पूछा।

अपर मुख्य सचिव ने बीएसए देवरिया से पूछा कि जनपद में बिना मान्यता संचालित कितने विद्यालयों को बंद कराया गया है। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि जनपद में बिना मान्यता संचालित 581 विद्यालयों को नोटिस दी गई, इसमें 221 विद्यालयों को बंद कराया जा चुका है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने पूछा कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का नामांकन कहां कराया गया है? छात्रों की संख्या क्या है? बीएसए इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। यही हाल सूबे के अन्य जनपदों के बीएसए का भी रहा। उन्होंने ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक जनपद में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की संख्या दोगुना होगी। प्राथमिक विद्यालयों के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने विद्यालयों को मान्यता देने के लिए अप्रैल से प्रत्येक माह समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया। 41556 सहायक अध्यापक भर्ती में ज्वाइन न करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में भी पूछा। स्कूल मै¨पग को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी, ज्ञानचंद्र मिश्र, गोपाल शरण मिश्र, ¨पगल प्रसाद राणा, शैलेंद्र कुमार, डीएन चंद आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts