Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोंडा : पूरे हुए सपने तो कदमों को मिली उड़ान, 123 शिक्षकों की नियुक्ति तय

गोंडा। बीते सितंबर में हुई 41156 शिक्षक भर्ती से वंचित रहे युवाओं के सपने शुक्रवार को पूरे होते दिखे। पूरे हो रहे सपनों से युवाओं के चेहरे खुशी से खिले उठे। पुनर्मूल्यांकन के बाद जारी हुए परिणाम में पास हुए युवाओं में 123 को जिले में नियुक्ति का अवसर मिला है।


शुक्रवार को शुरू हुई काउंसलिंग में शामिल युवाओं में छह महीने बाद मिल रही नौकरी से खुशी का ठिकाना न रहा। अभिलेखों की जांच कराने के बाद सभी ने अपने घरों पर मोबाइल से सूचना दी। काउंसलिंग में शामिल युवाओं को प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति मिलना तय हो गया है।


करीब 41 हजार शिक्षक भर्ती में पास-फेल की उहापोह की स्थिति और उसके बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए चली लंबी जद्दोजहद के बाद सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। पुनर्मूल्यांकन में सफल हुए जिले के 123 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद के लिए काउंसलिंग कराई।


शिक्षक भर्ती में मूल्यांकन को लेकर हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया था। इस मूल्यांकन में जिले के 123 अभ्यर्थी सफल घोषित किए थे। इन अभ्यर्थियों को परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर तैनाती देने के लिए शुक्रवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग कराई गई, जिसमें अभ्यर्थियों ने अपने मूल शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई।


अभिलेख जमा करने के बाद इन अभ्यर्थियों के चेहरे पर जीत की मुस्कान दिखी। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि काउंसलिंग की यह प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी।


इनसेट
छह महीने पीछे होगी जॉइनिंग
छह महीने बाद हो रही नियुक्ति से जॉइनिंग में नए शिक्षक अपने ही बैच के लोगों से पीछे हो जाएंगे। इसका दर्द तो है, लेकिन नियुक्ति पाने की खुशी के आगे यह दर्द फीका ही रहा। शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पाने जा रहे विवेक का कहना है कि इंतजार करना पड़ा, लेकिन शिक्षक बनने का सपना पूरा हो रहा है। यह खुशी की बात है। उनके दो भाई पहले से शिक्षक हैं। इसी तरह अन्य ने भी खुशी का इजहार किया।


इंसेट
आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र
परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूलों के आवंटन की कार्रवाई शनिवार को ही पूरा कर ली जाएगी। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी तो दूर होगी ही, युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts