Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काउंसलिंग से 179 नए शिक्षकों को आवंटित किए गए विद्यालय

काउंसलिंग कर 179 शिक्षकों के विद्यालय का आवंटन शनिवार को किया गया। इन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र भी निर्गत कर दिए गए। हालांकि सोमवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर ज्वाइनिंग कराई जाएगी। जिले को मिले 180 नए शिक्षकों में से 176 को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। एक के अनुपस्थित रहने समेत चार शिक्षकों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं।

जिले में 68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन के बाद जिले को 180 नए शिक्षक मिले थे। इनमें से 179 शिक्षकों ने अपनी काउंसलिंग कराई। इसके बाद चार बिना शिक्षक व एकल 180 विद्यालयों का चयन किया गया।

इसकी सूची एबीआरसी बडे़ल के बाहर चस्पा कर दी गई। इसके बाद डायट प्राचार्य राजकुमार व बीएसए वीपी सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष वरीयता क्रम के आधार पर पहले महिला व बाद में पुरुष अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के आधार पर विद्यालय आवंटित किए गए।

इनमें 179 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी को विद्यालयों का आवंटन कर दिया गया। शनिवार की देर शाम बीएसए ने नियुक्ति पत्र भी निर्गत कर दिए। इसमें दो शिक्षकों के टीईटी के अंक में भिन्नता, एक के अनुक्रमांक में भिन्नता तथा एक शिक्षक के अनुपस्थित होने के कारण चार के नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी गई है। शेष 176 शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र का वितरण कर आवंटित विद्यालयों में ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि जिले को मिले 180 नए शिक्षकों में से 179 ने काउंसलिंग कराई। इन सभी को विद्यालयों का आवंटन कर नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिए गए हैं।176 नए शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र का वितरण कर आवंटित विद्यालयों में ज्वाइनिंग कराई जाएगी। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts