Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीमकोर्ट अपडेट: शिक्षामित्रों के मसले पर 26 अगस्त को हुई सुनवाई के सार

आज दिनांक 26 : 08 : 2019  को अपग्रेड पैराटीचर (124) शिक्षामित्र केश के लिए आते विपक्षी पार्टीयों ने कोर्ट से   काउंटर एफिडेविट फाईल करने के लिए समय मांगा जिस पर कोर्ट सख्त होते हुए केवल तीन(3) सप्ताह का समय विपक्षी को दिया और एक


सप्ताह के बीच ज़बाब का जबाव फाइल करने के लिए  शिक्षा मित्र ,(अपग्रेड पैराटीचर)(124) के अधिवक्ता श्री आर0के0शुक्ल वह अन्य को दिया ज्ञातव्य है कि इस दौरान(2) दो.    (आई०ए०)(ia) पर बहस की कोशिश किया गया जिस पर कोर्ट ने इन्कार कर दिया। अतः अब  स्पष्ट है कि कोर्ट सख्त है ऐसी दशा में अगली डेट 25:09:2019 जब  आयेगी तो सुनवाई लगातार होगी हम लोगों को लगातार 4-6 सुनवाई का इंतजाम कर तैयारी पूरी रखने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts