प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 अक्टूबर के अंत अथवा नवंबर में कराए जाने आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। अब पूरा दारोमदार एनआइसी पर टिका है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उसकी सहमति से ही शुरू हो सकेगी।
परीक्षा संस्था ने शासन को यह भी पत्र भेजा है कि एनआइसी के साथ जल्द बैठक कराई जाए, ताकि तारीखें तय हों और परीक्षा तैयारियां तेज की जा सकें।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रस्ताव में यह संकेत भी दे दिया है कि वह प्रश्नपत्र में बदलाव करेगा, पूछे जाने वाले सवालों व उनके उत्तर का पैटर्न इस बार बदला हो सकता है। यह भी कहा गया है कि एनआइसी आवेदन लेने का अनुमानित कार्यक्रम तय कर दे तो विस्तृत प्रस्ताव नए सिरे से भेजा जाए। फिलहाल परीक्षा संस्था प्रश्नपत्र तैयार कराने में जुटी है। टीईटी कराने में अब अधिक समय नहीं है सोमवार से इस प्रक्रिया के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है। अगले सप्ताह ही एनआइसी से बैठक भी हो सकती है। देरी होने पर परीक्षा की तारीख नवंबर में होगी। एक अनुमान के मुताबिक इस बार भी आवेदकों की संख्या काफी अधिक रहेगी, इसलिए वेबसाइट का दुरुस्त रहना जरूरी है। पिछले वर्षो में आवेदन लेने व प्रवेशपत्र जारी करने में वेबसाइट से अभ्यर्थियों व परीक्षा संस्था को काफी परेशानी हुई थी।
परीक्षा संस्था ने शासन को यह भी पत्र भेजा है कि एनआइसी के साथ जल्द बैठक कराई जाए, ताकि तारीखें तय हों और परीक्षा तैयारियां तेज की जा सकें।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रस्ताव में यह संकेत भी दे दिया है कि वह प्रश्नपत्र में बदलाव करेगा, पूछे जाने वाले सवालों व उनके उत्तर का पैटर्न इस बार बदला हो सकता है। यह भी कहा गया है कि एनआइसी आवेदन लेने का अनुमानित कार्यक्रम तय कर दे तो विस्तृत प्रस्ताव नए सिरे से भेजा जाए। फिलहाल परीक्षा संस्था प्रश्नपत्र तैयार कराने में जुटी है। टीईटी कराने में अब अधिक समय नहीं है सोमवार से इस प्रक्रिया के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है। अगले सप्ताह ही एनआइसी से बैठक भी हो सकती है। देरी होने पर परीक्षा की तारीख नवंबर में होगी। एक अनुमान के मुताबिक इस बार भी आवेदकों की संख्या काफी अधिक रहेगी, इसलिए वेबसाइट का दुरुस्त रहना जरूरी है। पिछले वर्षो में आवेदन लेने व प्रवेशपत्र जारी करने में वेबसाइट से अभ्यर्थियों व परीक्षा संस्था को काफी परेशानी हुई थी।
0 تعليقات