Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डिजिटल सामग्री तैयार करने पर शिक्षिका को किया सम्मानित

हरदोई : बच्चों की प्राथमिक स्तर की शिक्षा में सुधार पर जोर दिया जा रहा है। हरदोई के सांडी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जजवासी की शिक्षिका को क्यूआर कोड से लिक डिजिटल सामग्री तैयार करने पर प्रदेश स्तर पर सम्मान हेतु चुना गया। इसको लेकर श्री सरस्वती सदन की ओर से रविवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिक्षिका को सम्मानित किया गया और उनके नवाचार कार्यक्रम की सराहना की गई।


प्राथमिक विद्यालय जजवासी की शिक्षिका दिव्या अवस्थी ने कहा कि अध्यापकों का नैतिक दायित्व है कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। उनके द्वारा बच्चों की शिक्षा में सुधार और सरल तरीके से पढ़ाने के लिए क्यूआर कोड से लिक डिजिटल सामग्री तैयार की है, जिससे शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने व पढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके लिए उन्हें प्रदेश स्तर पर सम्मान दिए जाने को चयनित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक अक्टूबर को लखनऊ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उन्हें निमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ाई और विद्यालय के प्रति रूचि जगाना उनकी प्राथमिकता है। सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा मिश्रा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर शिक्षिका की इस उपलब्धि ने सदन परिवार के साथ ही जनपद को भी गौरवांवित किया है। प्रसून बाजपेई, नीता श्रीवास्तव, ममता तिवारी, रेनू बाजपेई ने शिक्षा में नवाचार को अच्छा व उपयोगी बताया। संचालन महेश मिश्र ने किया। वंदना मिश्रा, रुबी मिश्रा, राधेश्याम, गोविद कश्यप मौजूद रहे। 

latest updates

latest updates

Random Posts