Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिना विवाद परीक्षा कराना आयोग के लिए चुनौती

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए बिना विवाद किसी भी परीक्षा का आयोजन चुनौती बन गया है। पिछले पांच वर्षों में आयोग की परीक्षाएं लगातार विवादों में रहीं। विवाद के कारण आयोग को कुछ परीक्षाओं के परिणाम भी बदलने पड़े और इसके बाद भी विवाद थमा नहीं। ताजा उदाहरण सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा परिणाम का है। अंतिम चयन परिणाम संशोधित किए जाने के बावजूद आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।

अपर निजी सचिव (एपीएस)-2010 की परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम पिछले साल जारी किया गया। अंतिम चयन परिणाम में तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आईं। सीबीआई को भी इसमें धांधली के सुबूत मिले और सीबीआई ने इसकी जांच के लिए शासन से विशेष अनुमति ली। आयोग को भी कार्रवाई करनी पड़ी और अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद कुछ चयनित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया। इतना कुछ होने के बाद भी एपीएस-2010 का अंतिम चयन परिणाम विवादों में फंसा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने का मामला सामने आने के बाद इस परीक्षा का परिणाम भी फंसा हुआ है और एसटीएफ इसकी जांच कर रही है।
इसी तरह सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 के तहत सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम भी विवादों में फंसा है। आईआईटी और एनआईटी के छात्रों ने सीधे सीबीआई को पत्र लिखकर परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोप लगाए हैं और परीक्षा की जांच कराए जाने की मांग की है। पीसीएस-2015 में भी मॉडरेशन और स्केलिंग की आड़ में नंबर घटाए-बढ़ाए जाने का मामला सामने आ चुका हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने मुकदमा भी दर्ज किया था लेकिन दोषी अब भी सीबीआई की पकड़ से बाहर हैं।
पिछले दिनों जारी पीसीएस जे के अंतिम चयन परिणाम को भी लेकर भी विवाद हुआ था और अभ्यर्थियों ने चयन परिणाम में धांधली के आरोप लगाए थे। ताजा मामला सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का सामने आया हैं। गड़बड़ी के कारण आयोग को एक माह के भीतर संशोधित परिणाम जारी करना पड़ा। आयोग ने भी माना है कि इसमें गलती हुई थी और इसे सुधारने हुए संशोधित परिणाम में 26 नए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग की परीक्षाओं में इस तरह की गड़बड़ियां लगातार सामने आ रही हैं और आयोग की परीक्षाओं का भविष्य अधर में फंसा हुआ है। 

latest updates

latest updates

Random Posts