Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी डिग्री लगाने वाले 51 परिषदीय शिक्षक बर्खास्त

औरैया। बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पाने वाले 51 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। एसआईटी की जांच में खुलासा होने के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है। इन 51 शिक्षकों में 44 दूसरे जिलों में तैनात हैं, सात शिक्षक औरैया जिले में नियुुक्त हैं।
संबंधित जिले के बीएसए को शिक्षकों की बर्खास्तगी संबंधी नोटिस भेजी गई है। वहीं, जिले में तैनात शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक विशेष अनुसंधान दल ने 13 सितंबर 2017 को सुनील कुमार बनाम डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में उच्च न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत विवेचना में बताया कि उनके पास उपलब्ध अभिलेखों के साक्ष्यों के आधार पर सत्र 2005 के टेबुलेशन चार्ट में कतिपय छात्रों का अधिक परिणाम अंकित कर दिया गया। इनमें कई छात्र फर्जी अंक तालिकाओं के आधार पर नियुक्त हो गए। यह जांच प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराई गई थी। एसआईटी की जांच में औरैया जिले में फर्जी डिग्री लगाकर नियुक्ति पाने वाले 51 शिक्षक चिह्नित किए गए थे, जिनमें 44 शिक्षक वर्तमान में प्रदेश के दूसरे जिलों में तैनात हैं। जिले में एडीएम, एडीशनल एसपी व बीएसए की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। 51 शिक्षकों की फर्जी डिग्री मिलने पर मामला डीएम के संज्ञान में लाया गया। डीएम की संस्तुति पर बीएसए ने दूसरे जिलों में तैनात 44 शिक्षकों को बर्खास्तगी की नोटिस संबंधित बीएसए को भेज दिया है। जबकि जिले में तैनात सात शिक्षकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई बीएस ने की है। उधर, बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह का कहना है कि एसआईटी की जांच में जिले के 51 शिक्षक फर्जी डिग्री लगाकर नियुक्ति पाए गए थे। इनमें 44 दूसरे जिलों में तैनात हैं। संबंधित जिलों के बीएसए को बर्खास्तगी नोटिस भेज दिए गए हैं। जबकि जिले में तैनात सात शिक्षकों को तीन बार नोटिस दिए गए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम की संस्तुति पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई।

latest updates

latest updates

Random Posts