Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रेरणा एप के विरोध में बीएसए दफ्तर पर गरजे शिक्षक

प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीएसए दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यहां पर बीएसए को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए एप को वापस लेने की मांग की।

सोमवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक शिक्षिका बीएसए दफ्तर पहुंचे। यहां पर प्रेरणा एप के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए, इस एप को शिक्षक हितैषी न बताते हुए नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के नाम बीएसए को 19 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक स्वर में कहा कि बंदिशों के अधीन शिक्षक की व्यक्तिगत जानकारियों को किसी अन्य व्यक्ति के पास सुरक्षित किया जाना किसी भी स्थिति में वैधानिक नहीं है।
एप की शर्तों के आधार पर शिक्षक के व्यक्तिगत खाते के माध्यम से आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। साथ ही यह स्पष्ट तौर पर शिक्षक की सहमति से साइबर क्राइम के माध्यम से विभाग द्वारा जबरदस्ती शिक्षकों का अहित कराया जा रहा है, जोकि किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, जिला महामंत्री अनिल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सुनीता सिंह, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

latest updates

latest updates

Random Posts