*सूचना-कोर्ट से नम्बर बढ़ेंगे तो दुबारा सभी याचियों को फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा।* *-बंटी पांडेय*
मित्रों मैं बंटी पांडेय आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि जो 69000 शिक्षक भर्ती का पेपर 6 जनवरी 2019 को हुआ था उसका परिणाम आ चुका है अब जो फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 26 मई है और जो भी हमारे साथी दो ,तीन, नंबर से इस परीक्षा में असफल हो रहे हैं वे लोग परेशान हैं कि नंबर बढ़ेंगे कि नहीं अगर नम्बर बढ़ते है तो क्या होगा।फॉर्म भरने की डेट निकल जाएगी तो क्या होगा मित्रों उन लोगों को बताना चाहूंगा अगर कोर्ट से नंबर बढ़ता है तो वेबसाइट पुनः दोबारा खुलेगी और आप सभी लोगों का फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा तो कृपया धैर्य बनाए रखिए सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है हम लोग आप सभी लोगो को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं और हम लोगो की सुनवाई की अगली तिथि आप सभी लोगों को पता होगा 28 मई है।जिसकी याचिका संख्या 8056/2020 है। हम लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अपना पूरा सौ परसेंट प्रयास कर रहे हैं आप सभी लोगों के लिए प्रयास जारी है। सफलता मिलने की पूरी उम्मीद।इस परीक्षा में बहुत ही बड़े स्तर पर जो धांधली हुई है इसकी जांच निश्चित रूप से करवाई जाएगी इस पर प्रयास जारी है।
आपका शुभाकांक्षी-बंटी पाण्डेय
सम्पर्क -9716845455
तन में जब तक सांस है,मन में तब तक आश है।
दिग्विजय की कल्पना है,हृदय में विश्वास है।
भय-मोह-माया त्याग दी, रग-रग में साहस है भरा।
विघ्न है,बाधायें हैं,कंटकों से हूं घिरा।।
दृष्टि लक्ष्य पर टिकी है ध्येय पथ पर बढ़ रहा।
हारने का डर भी है पर जीत का आभास है।
तन में जब तक सांस है मन में तब तक आस है।।
आपके संघर्ष का साथी- बंटी पाण्डेय (छात्र हितैषी)
0 تعليقات