Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC: जल्द आएगा पीसीएस 2018 मेंस का रिजल्ट

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जा सकता है। आयोग में इन दिनों इस परीक्षा के परिणाम पर तेजी से काम चल रहा है। जून के पहले पखवारे में परिणाम घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस भर्ती में पदों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षार्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।



पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 6,35,844 आवेदकों में से 3,98,630 शामिल हुए थे। 30 मार्च 2019 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थियों को सफल किया गया था। तब तक इस भर्ती में शामिल पदों की संख्या बढ़कर 988 हो गई थी। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 119, डिप्टी एसपी के 94 सहित पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में कराई गई थी। परिणाम अप्रैल में प्रस्तावित पीसीएस प्री 2019 से पूर्व जारी करने की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। आयोग में इस समय इसके परिणाम पर तेजी से काम चल रहा है। सबकुछ सही रहा तो 15 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद इंटरव्यू को लेकर दिक्कत आएगी पर इस बारे में मेंस का परिणाम घोषित होने के बाद विचार किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts