Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT; चयन बोर्ड में लंबित साक्षात्कार की तारीखों का एलान जल्द

TGT-PGT; चयन बोर्ड में लंबित साक्षात्कार की तारीखों का एलान जल्द
प्रयागराज : अशासकीय
सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में
प्रवक्‍ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
यानी पांजांटी-टीजीटी के लंबित

साक्षात्कार शुरू होने का एलान
जल्द हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा
सेवा चयन बोर्ड उप्र ने गुरुवार को
टीजीटी 2016 गृह विज्ञान का अंतिम
परिणाम घोषित करके इस संबंध में
संकेत दिए हैं। चयन बोर्ड में पूर्व में
घोषित साक्षात्कार पांच अप्रैल तक
चलने थे लेकिन, 20 मार्च को अगले
आदेश तक स्थगित कर दिए गए
थ। अब लॉकडाउन खत्म होने का
इंतजार किया जा रहा है।

चयन बोर्ड में प्रवक्ता व प्रशिक्षित
स्नातक शिक्षक चयन 2016 के
साक्षात्कार लंब्रित हैं। इसकी लिखित
परीक्षा फरवरी व मार्च 2019 में
कराई गई थी। कई विषयों का
इंटरव्यू पूरा होने के बाद परिणाम
भी घोषित चुके हैं, जबकि कुछ
विषयों का इंटरव्यू कार्यक्रम अभी
घोषित होना बाकी है। बोर्ड की ओर
से पहले 19 मार्च को और फिर 21
मई को रिजल्ट जारी किए गए हैं।
अप्रैल माह में हो चयन बोर्ड के कुछ
सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा था।


चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 जीव
विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा
अभी नहीं कराई है। पहले यह विषय
पादयक्रम में न होने से इम्तिहान
नहीं कराया गया । शासन के
हस्तक्षेप पर बोर्ड ने परीक्षा कराने
का वादा कर चुका है | कहा जा रहा
है कि स्थिति सामान्य होने पर यह
इम्तिहान भी कराया जा सकता है।
इसके लिए प्रदेश भर के 67 हजार
से अधिक आवेदक हैं और परीक्षा
की तारीख का इंतजार कर रहे हैं।

शासन ने उन सभी का कार्यकाल
बढ़ा दिया है इससे साक्षात्कार व
शिक्षक चयन आदि का रास्ता खुल
गया है। लॉकड़ाउन खत्म होने और
आवागमन शुरू होते ही इंटरव्यू की
नई तारीखें घोषित होंगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts