Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 शिक्षक भर्ती के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन

#12460_शिक्षकभर्ती

💐 आज 25 जून को #कोरोना #काल मे #जिसमे मंत्री जी मिलने का समय किसी को नही देते लेकिन किसी #विशेष के आग्रह पर उन्होंने आज मुझे लखनऊ #निजी #आफिस पर बुलाया मंत्री जी का मैं बहुत बहुत #धन्यवाद करता हूँ ।।

👉 आज माननीय मंत्री श्री #सतीश #द्विवेदी जी को मैंने जब ज्ञापन दिया उन्होंने उसको #विस्तार से पड़ा और #नियमावली और #रूल को #दरकिनार करते हुए उसमे बात जब पड़ीं और RTI का जवाब दिखाया कि 24 जिले कैसे 0 कर दिए जब 1 लाख #पद #प्रदेश में खाली थे ।। उनको बताया कि 0 कुछ होता ही नही है जो जिस जिले से #बीटीसी करता है वो #उसका #जिला होता है बाकी उनको #नियंमावली 1981 और #रूल 14 (1)के पेपर दिखाए गए और उन जिलो को दिखाया जहाँ सीट 27 36 है वहाँ के 76 मेरिट के लड़के बाहर हो रहे उनको तो कही आवेदन का मौका ही न मिला है ।। उन्होंने #आस्वाशन दिया कि भर्ती #न्यायालय में है जो आदेश आएगा भर्ती कर दी जाएगी इसको #टाला नही #जाएगा और #अधिकारी से इसपर #जवाब #माँग कर #कार्यवाही करने का भी #आस्वाशन दिया है ।। मैंने उनसे ये भी कहा कि 7000 पद पर भर्ती हो जाये सर हम सब बहुत #प्रताड़ना झेल रहे 3 साल से और #मल्टीपल का #आदेश दिखाया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इनको मौका नही मिलेगा पहली में बाकी 0 के मित्र अगर समझ जायो तो भर्ती में 51 के बाद आ जाना नही तो आपकी जो इच्छा करे वो करना ।। लोग जो कहते थे सरकार हमारे साथ है समय आने पर वो भी देख लेना कि कौन किसके साथ है चयनित को डिस्टर्ब न किया जाए ऐसी हमारी कोशिस रहेगी बाकी कोशिस करना मेरा फर्ज है बाकी ईस्वर की इच्छा भविष्य में क्या छुपा है ।। आज की बात और मंत्री जी का आशीर्वाद मिला और बात सब सकारात्मक रही 51 जिला वालो जग जायो और टीम का सहयोग करते रहो ।।

अर्पित श्रीवास्तव

8090216890

जिला वरीयता

latest updates

latest updates

Random Posts