Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परीक्षाएं रद होने से मेहनत और उम्मीद पर फिरा पानी

सीबीएसई और आइसीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद होने से परीक्षाíथयों में कहीं राहत तो कहीं निराशा का माहौल है। निराशा उन्हें है जिन्हें इस बार कड़ी मेहनत के बूते मेरिट में आने की उम्मीद थी। परीक्षा रद होने से प्रयागराज जिले के हजारों छात्र-छात्रओं पर प्रभाव पड़ा है। उनका कहना है कि यही निर्णय लॉकडाउन के दौरान ही घोषित कर देना चाहिए था। इससे बेवजह किसी को मेहनत नहीं करनी पड़ती।



आइसीएसई से हाईस्कूल के छात्र आयुष्मान सिंह ने कहा कि परीक्षा रद होने से खराब महसूस हो रहा है। सीबीएसई के 12वीं के छात्र प्रद्युम्न सिंह और छात्र मानसी श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा रद होनी ही थी।

परीक्षाएं रद होने पर छात्र-छात्रएं अब प्रमोट किए जाएंगे। प्रमोट करने की प्रक्रिया क्या होगी यह निर्देश बोर्ड मुख्यालय से शुक्रवार तक मिलने की उम्मीद है।

श्वेता अरोड़ा, क्षेत्रीय निदेशक सीबीएसई।

10वीं के छात्र-छात्रओं को प्रमोट किया जाएगा लेकिन, 12वीं वालों के लिए संतुष्टि न होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प हो सकता है। यह निर्णय बोर्ड मुख्यालय को लेना है ।

डॉ. सुमित, समन्वयक आइसीएसई।

latest updates

latest updates

Random Posts