SM के डेटा सम्बन्धी कुछ तथ्य
➡️ 40-45% पर पास SM का डेटा 21 मई के आदेशानुसार PNP को सुप्रीम कोर्ट में सबमिट करना था।
➡️ उसी आदेश के क्रम में आज ASG ऐश्वर्या भाटी मैम ने कोर्ट में सीलबन्द लिफाफे में डेटा सबमिट करने की पेशकस की जिसमे SM के वकीलों ने खुद के लिए रोल नम्बर्स की एक कॉपी उपलब्ध करवाने की बात रखी।
➡️ जिसका भाटी मैम ने विरोध किया औऱ स्पष्ट रूप से कहा कि गोपनीयता के आधार पर रोल नम्बर केवल कोर्ट में सबमिट किये जायेंगे जिसमे कोर्ट ने भी सहमति प्रदान की।
➡️ सरकार सीलबंद लिफाफे में सम्पूर्ण डेटा 15 जुलाई तक कोर्ट में सबमिट कर देगी।
0 تعليقات