दो वर्ष का डीएलएड तीन साल में होगा पूरा
कानपुर । डीएलएड सत्र 2018-19 और 2019-20 सात माह से अधिक पिछड़ गया है। इनकी परीक्षाएं न कराए जाने से कोर्स दो वर्ष के स्थान पर अब तीन वर्ष में पूरा
होने की संभावना है। यही नहीं जो डीएलएड का नया सत्र 2020-21 पहली जुलाई से शुरू हो जाना था लेकिन इस सत्र के लिए अब तक प्रवेश प्रक्रिया ही शुरू नहीं की गई है। इसमें इंट्रेंस नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर प्रवेश होते हैं। मार्च माह में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थीं। लॉकडाउन के कारण यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद से अब तक यह परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं।
0 تعليقات