टीम की तरफ से एक रिटेन सबमिशन दाखिल कर दिया गया है जिसे स्वयं
ने तैयार किया है, टीम की तरफ से AOR अनूप कुमार सर की जबरदस्त मेहनत के मुरीद हम सब हैं, देर रात तक कार्य करके रिकॉर्ड समय में दाखिल इस सबमिशन का संज्ञान सर्वोच्च न्यायालय अवश्य लेगा इसके लिए हम आश्वस्त हैं इसके बाद समस्त जिला प्रभारियों और चयनितों के सुझावों के आधार पर एक और मजबूत रिटेन सबमिशन पर दिन रात कार्य जारी है जिसमें कोई भी तथ्य छूटने न पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा ।। सभी साथी ऑर्डर के सम्बंध में टीम को मदद उपलब्ध करा सकते हैं, सबके सुझावों का स्वागत है टीम आप सबकी है सुझाव आप सबका है और नौकरी हम सबकी सँयुक्त है ।।🙏💯
#सँयुक्तलीगलटीम 💚🙏
#हरहरमहादेव 💯🚩
0 تعليقات