बरेली के दो फर्जी शिक्षकों से 74 लाख की होगी रिकवरी
يوليو 01, 2020
बरेली: बेसिक शिक्षा विभाग पकड़े गए दो फर्जी शिक्षकों को दिए वेतन का 74 लाख रुपये वसूलेगा। इसमें एक आरोपित से 36,95520 और दूसरे से 36,96,008 रुपये वसूले जाएंगे। बीएसए ने ब्योरा लेकर डीएम के माध्यम से तैयारी शुरू कर दी।