Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC: प्रतियोगियों ने स्केलिंग के मुद्दे पर आयोग का किया घेराव

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगियों का एक गुट लामबंद है। प्रतियोगी आयोग पर स्केलिंग प्रक्रिया में बदलाव का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया में आयोग द्वारा जारी किए गए
पीसीएस-2020 के नोटिफिकेशन को डालकर स्केलिंग में परिवर्तन के ¨बदुओं को प्रस्तुत किया जा रहा है। आयोग को घेरने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी चल रही है। साथ ही स्केलिंग प्रक्रिया में किए गए बदलाव के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आयोग पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।


भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह का आरोप है कि आयोग अध्यक्ष व सचिव प्रतियोगियों को लगातार गुमराह कर रहे हैं। वह सुप्रीम कोर्ट व संघ लोकसेवा आयोग का हवाला देते हुए स्केलिंग पद्धति पीसीएस-2018 में नियमानुसार लागू करने का बयान जारी कर रहे हैं। लेकिन, उसमें सत्यता नहीं है। इसका सुबूत पीसीएस-2020 का नोटिफिकेशन है। पीसीएस-2018 मुख्य परीक्षा में खेल किया गया है। इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ी जाएगी।

Random Posts