Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गूगल मीट एप्प पर प्रशिक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी

*⏩गूगल मीट एप्प पर प्रशिक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी*

⏩ कुछ मोबाइल फ़ोन्स में प्रशिक्षण के लिंक पर क्लिक करने पर प्रतिभागी गूगल मीट एप्प पर जाने की बजाए गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र पर चला जाता है।

⏩ अर्थात वो लिंक पर क्लिक करके मीटिंग/ट्रेनिंग को जॉइन नहीं कर पायेगा.....

⏩ मीटिंग जॉइन करने के लिए एक और तरीका भी है.... 

1. गूगल मीट एप्प ओपन करें
2. नीचे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे....
          1. न्यू मीटिंग
          2. मीटिंग कोड
3. मीटिंग कोड पर क्लिक करें
4. उसके बाद आपको गूगल मीट का जो लिंक मिला है उसके आखिर के 10 लेटर/अंक मीटिंग कोड वाले बॉक्स में लिख दें/पेस्ट कर दें।

⏩ उदाहरण के लिए यदि आपको दिया गया लिंक है


तो आखिर के 10 अंक/लेटर  *cayeqiurnj* बॉक्स में टाइप करें। 

5. अब आपके पास एक ऑप्शन आएगा *'Ask to Join'*  इस पर क्लिक करें.... 

⏩ इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर ट्रेनर के पास मीटिंग/ट्रेनिंग से जुड़ने की आपकी रिक्वेस्ट जाएगी..... जिसे ट्रेनर स्वीकृति देंगे.... उसके बाद ही आप ट्रेनिंग को जॉइन कर पाएंगे।


⏩ कोई भी प्रतिभागी किसी अन्य बैच की ट्रेनिंग में प्रतिभाग नहीं कर पाएगा.... क्योंकि ट्रेनर उसी प्रतिभागी को ट्रेनिंग में शामिल होने की स्वीकृति देंगे जिनका नाम उनके पास मोजूद लिस्ट में होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts