सभी दोस्तों को बंटी पांडेय का नमस्कार मित्रो आप लोगों को बताना चाहूंगा कि आज 69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच और भर्ती रद्द करने की याचिका की सुनवाई ज्यादा केस होने की वजह से सुनवाई नही हो सकी अब इसकी सुनवाई कल 7 अगस्त को राजेश सिंह चौहान जी की बेंच पर एडिशनल कॉज लिस्ट में क्रम संख्या 189 पर लगी है। कल भी सुनवाई होने की सम्भावना कम ही रहेगी। आगे महादेव की मर्ज़ी जय महादेव।