Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में नियुक्ति को निदेशालय का घेराव करेंगे चयनित

प्रयागराज : चयन होने के पांच महीने बाद भी नियुक्ति न मिलने से एलटी ग्रेड एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यर्थियों में निराशा व्याप्त है। परेशान हो चुके अभ्यर्थियों ने अब आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है। इसके तहत 28 जुलाई को अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज का घेराव करेंगे। उचित आश्वासन न मिला तो बेमियादी सत्याग्रह शुरू कर देंगे।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड के तहत 15 विषयों की भर्ती निकाली थी। पांच महीने पहले 15 में से 13 विषयों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसमें 4244 का चयन हुआ है। जबकि पेपर लीक प्रकरण में फंसने के कारण हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ। लेकिन, जिनका चयन हो चुका है, उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिली। अभ्यर्थी विक्की खान का कहना है कि अधिकारी एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। इसी कारण दो विषयों का रिजल्ट साजिश के तहत रोका गया है। जिनका चयन हो चुका है, उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थी शांत रहने के बजाय अब न्याय के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

latest updates

latest updates

Random Posts