Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लखनऊ हाई कोर्ट ने 69000 आवेदन में संशोधन हेतु दो आदेश पारित किया।

 लखनऊ हाई कोर्ट ने संशोधन हेतु दो आदेश पारित किया।

१- याचीका संख्या 19795/2020 आशुतोष शक्ला बनाम उ प्र सरकार जिसमे याची 69000 शिक्षक भर्ती मे आवेदन करते समय बी.एड के प्राप्तांक मे 364 के स्थान पर 555 त्रुटी वस अंकित किया था। जिससे याची का गुणांक वास्तविक गुणांक से अधिक हो रहा है जिस पर कोर्ट ने बेसिक सचिव को आदेश दिया है कि यादि याची के वास्तविक गुणांक के अधार मैरिट लिस्ट मे आता है तो उसे ज्वाइंनिग दिया जाये।



२-याचीका संख्या 19777/2020 सौरभ कुमार राजपूत अौर अन्य बनाम उ प्र सरकार जिसमे याची 69000 मे आवेदन करते समय इण्टर के पूर्णांक 500 के स्थान पर 5000 भर दिया था जिसके कारण याची का गुणांक कम हो रहा है फिर याची कम गुणांक के अधार पर ही चयन चाहता अतः कोर्ट ने आदेश दिया है कि याची को वास्तविक गुणांक के अधार पर ज्वाइंनिग दिया जाये ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts