सभी जिलों के बेसिक स्कूलों में जल्द ही बांटे जाएंगे स्वेटर, 7 जिलों में अब तक क्रय आदेश नहीं, DGSE ने जताई नाराजगी
सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को 30 नवम्बर तक स्वेटर मिलेंगे। सात जिलों में अभी तक स्वेटर खरीदने का आदेश जारी नहीं किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरन आनंदने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द स्वेटर के लिए करार करने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार 1.59 करोड़ बच्चों को स्वेटर देती है। अभी लगभग 40 फीसदी स्वेटरजिलों में नहीं पहुंचे हैं।
श्री आनंद मंगलवार के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ स्वेटर वितरण की समीक्षा कर रहे थे। मंगलवार तक 60 फीसदी स्वेटर जिलों में पहुंच गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका जल्द से जल्द सत्यापन कर बांट दिया जाए। जेम पोर्टल के माध्यम से स्वेटर खरीदे जा रहे हैं। यदि समयसीमा के अंदर स्वेटर नहीं बांटे गए तो अधिकारियों के उत्तरदायित्व तय किए जाएंगे
■ सात जिलों ने अभी तक पूरी नहीं की गई खरीद प्रक्रिया
■ सरकारी स्कूलों के 1.59 करोड़ बच्चों को सरकार देती है स्वेटर
0 تعليقات