Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कामगारों के बेटे-बेटियों को पांच हजार तक मिलेगी छात्रवृत्ति, देखें किस कक्षा के विद्यार्थियों को कितना वजीफा (रुपये में)

 प्रयागराज :कामगारों के बेटे-बेटियों के लिए अच्छा अवसर है। कामगारों के कक्षा एक से लेकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बेटे-बेटियों को सौ से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए श्रम विभाग में

ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। लेकिन, छात्रवृत्ति उन्हीं छात्र-छात्रओं को मिलेगी, जिनकी कक्षा में


उपस्थिति 70 फीसद होगी। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा एक से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बेटे-बेटियों को हर महीने सौ से पांच हजार रुपये छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। यह लाभ उनके दो बच्चों के लिए है। आवेदन करने पर पंजीयन संख्या, बैंक खाता नंबर, पिछली कक्षा उत्तीर्ण होने की मार्कशीट, अगली कक्षा में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र लगाना होगा।

किस कक्षा के विद्याíथयों को कितना वजीफा (रुपये में)

एक से पांच तक- 100

छह से आठ तक- 150

नौंवी-दसवीं - 200

11 वीं-12 वीं- 250

आइटीआई प्रशिक्षण पर- 500

राजकीय संस्थान से पॉलीटेक्निक करने पर- 800

स्नातक - 1000

स्नातकोत्तर- 2000

राजकीय संस्थान से इंजीनियरिंग करने पर-3000

मेडिकल की पढ़ाई करने पर- 5000

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts