लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आंदोलित करीब 350 अभ्यर्थियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। अंकों की त्रुटिपूर्ण गणना को विभाग अब तक ठीक नहीं कर सका है। ऐसे में अभ्यर्थी और उनके परिवार के लोग एक माह से राजधानी में डटे हुए हैं। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। सात दिसंबर से अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा
निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक शासनादेश पारित नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रखेंगे। अभी तक यह धरना शांतिपूर्ण चल रहा था, लेकिन अब हम भूख हड़ताल करेंगे।
0 تعليقات