गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग की 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के बीटीसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन कराया जाएगा। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर परीक्षाफल विभागीय वेबसाइट पर अपलोड होने की जानकारी दी है।
69 हजार शिक्षक भर्ती की दो चरणों में काउंसिलिंग कराई गई है। इसमें 15 सौ शिक्षकों की भर्ती हुई है। प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दे दी गई है। द्वितीय चरण में नियुक्त अध्यापक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं । नवनियुक्त शिक्षकों का पुलिस सत्यापन कराने के लिए पत्राचार शुरू कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2013 से 2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची ऑनलाइन कर दी है। इसके अलावा बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2011 से 2015 व शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण समस्त चरणों का सत्यापन वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है। ऑनलाइन सत्यापन कराया जाएगा।
0 تعليقات