69000 शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में त्रुटि संशोधन (Error Correction Candidates) की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई है। त्रुटि संशोधन (Error Correction Candidates) की लगातार मांग रहे अभ्यर्थियों में दो प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ गई है। शिक्षक भर्ती में त्रुटि संशोधन के लिए लगातार मांग रहे
अभ्यर्थियों (Error Correction Candidates) को अभी तक न्याय मिला है। बता दें, एससीईआरटी (SCERT) कार्यालय पर 18 दिनों से अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक उन अभ्यर्थियों की मांग को पूरा नहीं किया गया है। सरकार की तरफ से अभी तक त्रुटि संशोधन के अभ्यर्थियों (Error Correction Candidates) की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है।जम्मू कश्मीर के डिग्रीधारक भी शामिल
पिछले कई दिनों से एससीईआरटी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों (Error Correction Candidates) की मांग पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनके पास में खाने पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं। इस समय कड़ाके की पड़ने के कारण ठंड और बुखार से पीड़ितों की संख्या काफी हैं। यहां पर प्रदर्शन करने वालों में बहुत अभ्यर्थी (Error Correction Candidates) अपने बच्चों के साथ शामिल हैं। बता दें, इन अभ्यर्थियों में जम्मू-कश्मीर से बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल है। इन लोगों का हम लोगों इस भर्ती से फर्जी तरीके का आरोप लगाकर बाहर करने की साजिश रची जा रही है। इन्होंने कहा कि सरकार से हमारी गुजारिश है कि हम लोगों के साथ में न्याय करें। बता इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) में कई अभ्यर्थी आरक्षण के नियम का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा रहे हैं।
त्रुटि अभ्यर्थियों की यह मांग
69000 शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में त्रुटि संशोधन (Error Correction Candidates) के काफी अभ्यर्थियों को सरकार की तरफ से मौका नहीं दिया गया है। सरकार की तरफ से मौका न दिए जाने की वजह से अभ्यर्थी बहुत ही परेशान है। इस समय पूर्णांक/प्राप्तांक वर्ग, भारांक में संशोधन को लेकर अभ्यर्थी शामिल है। अभ्यर्थियों (Error Correction Candidates) का कहना है कि वह धरने पर निरंतर बैठे रहेंगे और जब जब तक हम लोगों को शासनादेश जारी नहीं करते हैं तब तक हम लोग उठने वाले नहीं हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमर बहादुर ने बताया कि शासन से अपील है कि ज्यादा वालों का भी मूल दस्तावेज से मिलान करके उनका नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया जाए ताकि ऐसे अभ्यर्थियों (Error Correction Candidates) को मौका मिल सकें। उन्होंने कहा शासन से मेरी मांग है कि हम लोग अगर प्रदेश स्तरीय मेरिट में आ रहे है तो हमारे मूल दस्तावेज से मिलान करके ही हम लोगों को नियुक्ति प्रदान करें।
0 تعليقات