बिग ब्रेकिंग : निदेशालय में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है
सबकी जारी होगी समय सारणी.
अभी का ताजा अपडेट -
अभी बघेल सर से बात हुई है जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि अभी nic में काम चल रहा है। इसलिए अभी wait करें जब कार्य पूरा हो जाएगा तब लिस्ट आयेगी इसका मतलब साफ है समय लगेगा।
दूसरी बात मेचुअल के सवाल की तो उनकी लिस्ट आज नहीं आयेगी उसमें उन्होंने बताया बाद आयेगी लेकिन समय नहीं बताया। जब उनसे पूछा गया कि मेचुअल में कोई समय सीमा गई है तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। बोलें मैं इतने ही जवाब दे पाऊंगा।
रविन्द्र सिंह बदायूं 🙏🙏।
0 تعليقات