जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रदेश में चल रही 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत शनिवार को जिले में चयनित 876 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इसके लिए जिले में पांच स्थान निर्धारित किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में होगा।
यहां प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के हाथों नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। अन्य जगह स्थानीय विधायक व एमएलसी वितरण करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सुबह 11 बजे आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। गाजीपुर एनआइसी के माध्यम से प्रभारी मंत्री व जिले के अधिकारी भी इससे जुड़े रहेंगे।मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगा, जहां प्रभारी मंत्री क्रम संख्या एक से 40 तक महिला और 311 से 320 तक कुल 50 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा पीजी कालेज में क्रम संख्या 41 से 310 तक 270 शिक्षक, बीआरसी सैदपुर में क्रम संख्या 321 से 420 तक 200 शिक्षक, बीआरसी मुहम्मदाबाद में क्रम संख्या 521 से 720 तक 200 शिक्षक और बीआरसी जमानियां में क्रम संख्या 721 से 876 तक 156 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सभी केंद्रों पर अलग-अलग अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहेंगे। वितरण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर प्रसारण भी किया जाएगा। शासन ने सभी अभिभावकों व शिक्षकों तक इसकी जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया है। वर्जन--
: नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के पांच जगहों पर वितरण कार्यक्रम होगा। मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। अन्य जगह जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरित किया जाएगा।
-श्रवण कुमार, बीएसए।
0 تعليقات