सुल्तानपुर। वर्षों से जिले में डटे खंड शिक्षा अधिकारियों का गैर जनपद तबादला होगा। शासन ने खंड शिक्षा अधिकारियों के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। इसमें एक ही विकास खंड में तीन वर्ष तथा एक ही जनपद में 10 वर्ष से अधिक समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों का संपूर्ण विवरण मांगा गया है।
जिले के अलग-अलग विकास खंड क्षेत्रों में कई ऐसे खंड शिक्षा अधिकारी हैं जो कई वर्षों से एक ही विकास खंड क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। शासन ने विकास खंड क्षेत्रों में तैनात ऐसे खंड शिक्षा अधिकारियों का ब्यौरा देने का निर्देश दिया है, जो एक ही विकास खंड में तीन वर्ष, एक ही जनपद में 10 वर्ष, 15 वर्ष व 20 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हैं। इनकी तैनाती तिथि सहित एक प्रारूप पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है. कि वर्षों से कार्यरत रहे खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला गैर जनपद किया जाएगा।
पांच बीईओ तीन साल से अधिक से कार्यरत
जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों में से पांच बीईओ ऐसे हैं, जो एक ही विकास खंड क्षेत्र में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत हैं । इसमें कादीपुर, मोतिगरपुर, लंभुआ, कूरेभार व नगर क्षेत्र के बीईओ शामिल हैं। कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी जिले में 10 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत नहीं है।
भेजी गई रिपोर्ट
खंड शिक्षा अधिकारियों के संबंध में रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशक को भेज दी गई है। तबादले के बारे में शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा। दीवान सिंह यादव, बीएसए
0 تعليقات