Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती में गड़बड़झाला, 21 शिक्षकों पर लटकी तलवार

 जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आई है। जांच के दौरान जिले में 21 शिक्षक ऐसे पाए गए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में अधिक अंक भर दिए, जबकि शैक्षिक अभिलेखों में उनके कम नंबर हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे गंभीरता से लिया है, जिससे इनके चयन पर निरस्तीकरण की तलवार लटक गई है। हालांकि कई शिक्षकों ने अपनी भूल बताते हुए आवेदन पत्र भी दिए हैं।

छह माह पहले दो चरणों में जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत काउंसिलिग हुई थी। पहले चरण में करीब 160 व दूसरे चरण में लगभग 738 शिक्षकों का चयन किया गया था। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के निर्देश पर जब नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू हुई तो जिले में 21 शिक्षक ऐसे मिले, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में नंबर अधिक भर दिए, जबकि मार्कशीटों में उनके नंबर कम निकले हैं। कुछ नवनियुक्त शिक्षकों को तो अभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है। मामला पकड़ में आने के बाद नवनियुक्त शिक्षक प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिक अंक भरे जाने को भूल बताते हुए नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं। बताते हैं कि फर्जीवाड़ा का यह मामला पूरे प्रदेश में पकड़े जाने पर सचिव ने आदेश दिए कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी ने प्राप्तांक से अधिक अंक या फिर कम नंबर भरे हैं तो उनका चयन निरस्त किया जाएगा। इस आदेश के चलते जिले के 21 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। उच्चाधिकारियों से करेंगे विचार-विमर्श

बुधवार को इस मामले में उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिक अंक भरने वाले 21 नवनियुक्त शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की जानी है।

लालजी यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी 

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts