Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

JPSC PCS-2021 : झारखंड PCS के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 21 मार्च तक करें अप्लाई

 नई दिल्ली. झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (PCS Prelims Exam) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें आयोग ने एक मौका दिया है. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर अब 21 मार्च कर दी है. आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि भी अब 16 मार्च से बढ़कर 22 मार्च हो गई है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन तिथि बढ़ाने का फैसला अनेक अभ्यर्थियों के अनुरोध पर लिया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी को शुरू हुई थी.


झारखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 252 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसमें सबसे ज्यादा 114 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. इसके बाद 64 अनुसूचित जनजाति, 22 अनुसूचित जाति, 20 अति पिछड़ा, 13 पिछड़ा और 19 आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं.

पदों का विवरण



डिप्टी-कलेक्टर 44
पुलिस सब-इंस्पेक्टर- 40
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर- 16
जेल अधीक्षक-02
असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर- 65
झारखण्ड शिक्षा सेवा II-41
जूनियर रजिस्ट्रार-10
असिस्टेंट रजिस्ट्रार-06
असिस्टेंट डायरेक्टर-02
प्लानिंग ऑफिसर-09
प्रोबेशन ऑफिसर-17

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / समकक्ष योग्यता से डिग्री धारक होना चाहिए.

आयु सीमा - 21 से 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

रद्द किया ये विज्ञान 

जेपीएससी ने पिछले दिनों गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए सहायक निदेशक व वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया के विज्ञापन को रद्द कर दिया है. आयोग ने 49 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था.

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts