69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिल जाएगा। हालांकि अभी इनके दस्तावेजों की जांच चल रही है लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शपथ पत्र लेकर इन्हें वेतन दे दिया जाएगा। बीएसए कार्यालय में इन शिक्षकों को शपथ पत्र देना होगा। मैनपुरी में 700 से अधिक शिक्षकों को 69000 शिक्षक भर्ती के लिए तैनाती मिली थी।
69000 शिक्षक भर्ती की पहली कॉउंसलिंग 12 अक्तूबर 2020 को हुई थी, जिसमें नियुक्ति पत्र 17 अक्तूबर को मिला था। दूसरी कॉउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर 2020 को हुई थी, जिसमें 5 दिसंबर को नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था। ऐसे में वैरिफिकेशन में वर्ष 2003 के बाद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का डेटा तो ऑनलाइन है लेकिन पहले के वर्षों के लिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन की व्यवस्था है। बीएड व स्नातक की डिग्री का डाटा आज भी ऑनलाइन मौजूद नहीं है, जिस कारण कोरोना काल में विश्वविद्यालय से ऑफलाइन वेरिफिकेशन में तमाम दिक्कत आ रही थी। पांच माह से शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे थे। अब इन शिक्षकों को जल्द वेतन मिल जाएगा। इन्हें एक शपथ पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा। शपथ पत्र में यह स्पष्ट होगा कि यदि कोई त्रुटि वैरीफिकेशन में आती है तो विभाग शिक्षकों से वसूली भी कराएगा।
0 تعليقات