जागरण संवाददाता, जौनपुर: वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे नवनियुक्त शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। शासन के निर्देश पर उनसे शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किया जाएगा। इसके लिए उन्हें तीन दिन के भीतर शपथ पत्र देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्धारित समय में शपथ पत्र जमा कराने का निर्देश दिया है।
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण सभी विश्वविद्यालय बंद चल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नव नियुक्त 69000 सहायक अध्यापकों के स्नातक व बीएड के अंकपत्र व प्रमाण पत्र का सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे उन्हें वेतन अभी तक नहीं मिला है। आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षकों की समस्याओं को शासन ने गंभीरता से लेते हुए हलफनामा लेकर भुगतान का निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। शिक्षकों से निर्धारित प्रपत्र पर सौ रुपये के नान ज्यूडिसिएल स्टांप पर शपथ पत्र लेकर मूल प्रति एवं दो छाया प्रति अलग-अलग सूचीबद्ध कर तीन दिन के भीतर कार्यालय में जमा करें।
0 تعليقات