Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब 11% बढ़ा डीए एरियर के रुप में ही पाएंगे कर्मी, जुलाई के वेतन के साथ बढ़े डीए के भुगतान की गुंजाइश अब नहीं, अगले माह से मिलेगा

 लखनऊ । प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को जुलाई के बेतन के साथ 11 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर ) पाने कौ गुंजाइश लगभग खत्म हो गई है। अब कर्मचारियों को जुलाई महीने में डीए व

डीआर के रूप में होने वाली वृद्धि एरियर के रूप में अगस्त या उसके बाद शासन के निर्णय के अनुसार मिल सकेगी। शुक्रवार को शासन स्तर पर जुलाई का अंतिम कार्यदिबस था। इसके बावजूद केंद्र के फैसले के हिसाब से प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को 11 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता व महंगाई राहत जुलाई के वेतन के साथ एक अगस्त को देने पर कोई


निर्णय नहीं हो सका। इसकी वजह से विभागीय आहरण- बितरण अधिकारियों के स्तर से 17 प्रतिशत मौजूदा डीए ब डीआर के साथ बेतन बिल बनाकर कोषागारों को बेतन भुगतान के लिए भेजने की कार्यवाही तेजी से आगे ad जैसे-जैसे बिल कोषागारों को पहुंच रहे हैं, मौजूदा डीए के साथ ही वेतन भुगतान से संबंधित कार्यवाही की जा रही है ताकि एक अगस्त को कर्मियों के खाते में बेतन पहुंच सके। कोषागार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 30 जुलाई के बाद बेतन बिल रोकने की स्थिति नहीं है। जो बिल आए हैं, उनके भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। अब सरकार जब भी बढ़ा डीए-डीआर देने का फैसला करेगी, वेतन के साथ या अलग से एरियर के रूप में भुगतान किया जा सकेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts