लखनऊ [राज्य ब्यूरो]।
राजकीय माध्यमिक कालेजों की एलटी ग्रेड-2018 भर्ती की पहली बार लिखित परीक्षा हुई।
इसमें साक्षात्कार का नियम ही नहीं बना।
एडेड माध्यमिक कालेजों की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती 2021 में साक्षात्कार का प्रविधान खत्म किया गया।
यहां तक कि पीसीएस चयन में भी वर्ष 2018 से साक्षात्कार 200 से घटकर 100 अंकों का रह गया है।
ये तीन अहम कदम उठाने की वजह यही रही कि अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार से नहीं, उसकी योग्यता से हो।
इसके उलट संस्कृत एडेड व राजकीय विद्यालयों में संविदा पर होने जा रही शिक्षक भर्ती में साक्षात्कार ही अभ्यर्थियों का बेड़ा पार करेगा।
0 تعليقات