Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिले में अब नौ केंद्रों पर होगी टीजीटी, 20 सूची से बाहर

 जिले में यूपी टीजीटी परीक्षा अब नौ केंद्रों पर होगी। चयन बोर्ड ने केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। 20 केंद्रों को सूची से बाहर कर दिया है और परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए नौ केंद्र जिले में बनाए हैं। इनमें केवल चार केंद्र नगर क्षेत्र से हैं बाकि पांच केंद्र देहात क्षेत्रों से लिए गए हैं। अलग-अलग पालियों में परीक्षार्थियों की संख्या भी अलग से भेजी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा एडेड कॉलेजों में शिक्षक भर्ती कराई जा रही है। टीजीटी प्रशिक्षत स्नातक और पीजीटी प्रवक्ता वर्ग के पदों पर शिक्षकों का परीक्षा के माध्यम से चयन होना है। जिले में सात एवं आठ अगस्त को टीजीटी एवं 17 व 18 अगस्त को पीजीटी परीक्षा कराई जा रही है। जिले में भी परीक्षा होनी है तो इसके लिए जिला प्रशासन ने चयन बोर्ड को 29 कॉलेजों की सूची भेजी थी, मगर अब बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए जिले में अंतिम रूप से केंद्रों की घोषणा कर दी है। बताया गया कि अब नौ केंद्र बोर्ड ने परीक्षा के लिए निर्धारित किए हैं, इसमें चार केंद्र नगर क्षेत्र से हैं और पांच केंद्र देहात क्षेत्रों से लिए गए हैं। सात अगस्त को जो टीजीटी की परीक्षा होगी उसमें पहली पाली 9:30 से 11:30 तक इसमें 3833 व दूसरी पाली 2:30 से 4:30 तक इसमें 3935 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे दिन आठ अगस्त को जो परीक्षा होगी उसमें दोनों पालियों का समय वही रहेगा इसमें पहली पाली में 2961 व दूसरी पाली में 4480 परीक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा। दोनों दिन की परीक्षाए कुल नौ केंद्रों पर होगी और इसमें 15,249 परीक्षार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे।

जल्द बनेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

टीजीटी परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसएसपी की होगी और उन्हें भी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा जा रहा है। बताया गया कि संबंधित केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा संपन्न होगी इसके लिए शासन ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए जिले में धारा-144 को लागू किया जाएगा।

----

कोट ---

चयन बोर्ड ने नौ केंद्र टीजीटी परीक्षा के लिए बनाए हैं। उक्त केंद्रों पर दो पालियों में दो दिन 15,249 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न होगी। आयोग की जो गाइड लाइन है उसी के अनुसार जिले में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को भी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts