UPSESSB TGT Bharti Pariksha 2021: प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता यानी पीजीटी भर्ती की राह प्रशिक्षित स्नातक यानी टीजीटी से कठिन होने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शुरू की गई इस भर्ती के लिए लगभगल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
प्रवक्ता के 2595 पदों के लिए 4.73 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। यानी एक सीट के लिए औसतन 182 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। जबकि टीजीटी भर्ती के 12603 पदों के लिए 7.10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे साफ है कि टीजीटी की एक सीट के लिए 56 उम्मीदवार जोर अजमाइश करेंगे। चयन बोर्ड ने 7 व 8 अगस्त को टीजीटी और 17 व 18 अगस्त को पीजीटी की प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
2016 में 10 लाख उम्मीदवारों ने टीजीटी परीक्षा के लिए किया था आवेदन
2016 में प्रवक्ता और टीजीटी पदों के लिए 10.73 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन
किया था। टीजीटी के 7950 पदों के लिए 655304 और पीजीटी के 13044 पदों के
लिए 416078 ने फॉर्म भरा था। इस परीक्षा के लिए प्रयागराज और जौनपुर ऐसे
जिले हैं, जहां से सबसे अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
0 تعليقات