प्रदेश की 58,189 ग्राम सचिवालयों का कामकाज सरकार पूरी तरह ऑनलाइन सिस्टम पर आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। लेकिन, इस हाइटेक व्यवस्था के संचालन के लिए पंचायतों में पंचायत सहायक, अकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर की तैनाती कंप्यूटर निरक्षर लोगों की करने की तैयारी है। शासन ने इस पद के लिए आवश्यक अर्हता में कंप्यूटर ज्ञान की अनिवार्य आवश्यकता को नजरंदाज कर दिया, जिससे पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया जा रहा है।
सरकार ने 25 जुलाई को जारी शासनादेश में पंचायत सहायक, अकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन के लिए तीन प्रमुख अर्हताएं तय की हैं। पहला, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। दूसरा, न्यूनतम आयु एक जुलाई को 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। तीसरा, अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। इसमें कहीं भी कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित अर्हता का जिक्र नहीं किया गया है।
खास बात ये है कि शासनादेश में इस पद के कार्य व दायित्व का भी विस्तार से विवरण दिया गया है। इसमें इस तरह के कार्य शामिल हैं जिनका क्रियान्वयन कंप्यूटर से जुड़ी अच्छी जानकारी रखने वाले कर्मी ही कर सकते हैं। ऐसे में इस कार्य के लिए नियुक्त होने वाले कार्मिक बिना कंप्यूटर ज्ञान ग्राम सचिवालय के लक्ष्यों को पूरा करने में सफल हो पाएगा, इस पर संदेह जताया जा रहा है।
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस संबंध में कहा कि इस भर्ती में कंप्यूटर ज्ञान के लिए ‘सीसीसी’ अनिवार्य किए जाने की बात थी। दिखवाएंगे कि यह कैसे छूटा है। ‘अमर उजाला’ के सवाल के बाद आवेदन पत्र की रिसीविंग देने की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सफाईकर्मियों को ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायक बनाना चाहिए
पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेंद्र श्रीवास्तव ने ग्राम सचिवालयों में 6000 रुपये के मानदेय पर पंचायत सहायक की नियुक्ति के प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एक लाख योग्यताधारी सफाईकर्मी नियुक्त हैं। इनकी पदोन्नति ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर करने का प्रस्ताव पिछले कई वर्षों से फाइलों में घूम रहा है। सरकार को योग्यताधारी सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायक के पद पर तैनाती/ पदोन्नति की व्यवस्था करनी चाहिए।
पंचायत सहायक, अकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के काम
- ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना की ऑनलाइन इंट्री।
- विभिन्न विभागों द्वारा संचालित व्यक्तिगत लाभार्थियों की योजनाओं के बारे में सूचना ऑनलाइन अपने कंप्यूटर पर मेंटेन करेगा।
- ग्राम पंचायतों में सभी पात्र व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार जानकारी देना।
- कोई व्यक्ति किसी योजना के संबंध में जानकारी चाहता है या इंटरनेट के माध्यम से कोई काम करना चाहता है तो उसमें मदद करेगा।
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व पेयजल के यूजर चार्ज के नियमित कलेक्शन तथा रिकार्ड कीपिंग का काम भी करेगा।
ये दस्तावेज ऑनलाइन कंप्यूटर पर मेंटेन रखेगा
- विभिन्न योजनाओं, स्रोतों से प्राप्त होने वाली राशि का विवरण/जारी आदेश।
- बीपीएल परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची।
- विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।
- जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, परिवार रजिस्टर, ग्राम पंचायत के आय-व्यय से संबंधित पुस्तिका, बिल बाउचर, उपस्थित पंजिका, ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के कार्यवाही रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, परिसंपत्ति रजिस्टर, ऑडिट प्रतियां, ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कार्ययोजना की प्रति आदि।
- महत्वपूर्ण जानकारी देने योग्य डिस्प्ले बोर्ड व सूचना पट।