Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, 22 हजार पद जोड़ने की मांग

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद जोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को डॉलीवाग में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। अचानक पहुंचे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लगभग दो घंटे तक प्रदर्शनकारियों को मानने की कोशिश की, लेकिन वे


नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन बसों में बैठाना शुरू किया तो कुछ रोने लगे। पुलिस नें सभी को हिरासत में लेकर इको गार्डन पहुंचाया दिया। गौरतलब हैं कि शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद और बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास, विधान भवन, शिक्षा निदेशालय से लेकर ईको गार्डन तक बीते डेढ़ माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार सवेरे अचानक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आवास परिसर से बाहर कर गेट बंद कर किया। तब वे सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने दो दिन में वार्ता कराने का आश्वासन देकर समझाने का प्रयास किया। पर, बे मंत्री से मुलाकात कराने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने सभी को हटाना शुरू किया तो अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को बसों में बैठाकर हिरासत में ले लिया। फिर ईको गार्डन पहुंचा दिया। प्रदर्शनकारियों में शामिल विवेक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पहले हुए 68,500 शिक्षक भर्ती में 22 हजार से अधिक सीटें अब भी खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इन्हीं 22 हजार पदों को 69 हजार शिक्षक भर्ती में जोड़ दिया जाए। इससे जरूरतमंद अभ्यर्थियों को उनका हक और रोजगार मिल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts