बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विधान भवन पर किया प्रदर्शन
लखनऊ। नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सोमवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। कई गुटों में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन पहुंचाया तो तमाम प्रशिक्षु बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गए। गौरतलब है कि डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के बैनर तले प्रशिक्षु आठ दिन से बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर 97 हजार शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
0 تعليقات